\ World Photography Day Wishes In Hindi

World Photography Day Wishes In Hindi

World Photography Day Wishes In Hindi

World Photography Day Wishes In Hindi: फोटोग्राफी दिवस प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है , फोटोग्राफी जैसे कौशल से लोग अपनी पुरानी यादों को सजो कर रखते है पुरानी यादों को कैमरा में कैद करके वर्षो बाद भी देख सकते हैं, फोटोग्राफी का इतिहास काफ़ी लंबे समय से चला आ रहा है , 1883 से विश्व फोटो ग्राफी दिवस मनाया जा रहा है।

इस दिवस का मुख्य उद्देश्य फोटोग्राफी में रुचि रखने वालों को दुनिया के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित करना था कि उन्होंने कैमरा के माध्यम से क्या पकड़ा है ताकि यह फोटोग्राफी व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ नामों तक पहुंच सके और सराहना हासिल कर सके।

भारत में फोटोग्राफी की शुरुआत 19वीं सदी की शुरुआत में अंग्रेजों द्वारा की गई थी। फेलिस बीटो और सैमुअल बॉर्न जैसे उल्लेखनीय फोटोग्राफरों ने भारत में कई साल बिताए, भारतीय लोगों और वास्तुकला की तस्वीरें खींची।

19 अगस्त, 1839 से फ्रांस देश से फ़ोटोग्राफी दिवस की शुरुआत हुई थी,

कैमरे से ली गई दुनिया की पहली तस्वीर 1826 में जोसेफ निसेफोर नीपसे ने पहले उचित कैमरे का उपयोग करके ली थी।

World Photography Day 2023: Theme

According to the World Photography Day website, the theme this year is “LANDSCAPES.”

World Photography Day Wishes In Hindi

” आंसुओ में भी एक विशाल समन्दर होता है
जिसे सिर्फ़ प्रेम करने वाला ही देख पाता है
एक फोटोग्राफर किसी व्यक्ति के छोटे पलो में
खुशियों का एक विशाल समन्दर ढूंढ लाता है “

” हुनर सिखाया नही जाता है हासिल किया जाता है
मै आपको तो कैमरा दे सकता हूं लेकीन आपके अंदर दूरदर्शिता पैदा नही कर सकता “

Leave a Comment