Interesting GK Questions: वह कौन है जो कितना भी बूढ़ा हो जाए वह जवान ही रहता है, उत्तर यहां देखें
अक्सर आप लोगों को ऐसे सवाल देखने को मिलते हैं जिसका जवाब आप शायद ही बता सके आज के इस पोस्ट में हम इसी प्रकार के इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन लेकर आया हूं जो यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।
कभी-कभी UPSC इंटरव्यू पैनल पर बैठे अध्यापक या प्रोफेसर के द्वारा ऐसे प्रश्न विद्यार्थियों से पूछ लिया जाता है जो उनके सिलेबस या सब्जेक्ट से संबंधित नहीं होता है इसलिए कभी-कभी बच्चे ऐसे सवालों का जवाब देने में असमर्थ हो जाते हैं इसलिए उन्हें सॉरी सर बोलना पड़ता है लेकिन मैं आप लोगों के लिए ऐसे तमाम प्रश्न उपलब्ध करवा रहा हूं अपने इस पोस्ट के माध्यम से ताकि आप सबके लिए इस प्रकार के सवाल का जवाब किस प्रकार से दिया जाता है इसका आईडिया लग सके।
सवाल: वह कौन है जो कितना भी बूढ़ा हो जाए वह जवान ही रहता है ?
पूछे गए इस सवाल का जवाब आप सभी को इस पोस्ट में मिल जाएगा यदि आप हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पड़ेंगे तो, यदि दिए गए प्रश्नों का उत्तर आपको पता है तो हमें जरूर कमेंट करके बताएं।
इसके अलावा मैं आप लोगों के लिए अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं यूपीएससी ,पी सी एस ,आई एस ,एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल अन्य सभी के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित दिए हैं।
प्रश्न स. 1) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहां के रहने वाले हैं ?
उत्तर: गोरखपुर
प्रश्न स. 2) भारत का वह कौन सा राज्य है जो 5 नदियों से मिलकर बना है ?
उत्तर: पंजाब
प्रश्न स. 3) अंग्रेजों द्वारा भारत में सर्वप्रथम किस व्यक्ति को फांसी दी गई थी ?
उत्तर: Update Soon
प्रश्न स. 4) जम्मू कश्मीर से जिस व्यक्त 370 अनुच्छेद हटाया गया था उस समय वहां के राज्यपाल कौन थे ?
उत्तर: सत्यपाल मलिक
प्रश्न स. 5) चंद्रमा पर सर्वप्रथम कदम रखने वाले प्रथम अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
उत्तर: नील आर्मस्ट्रांग
प्रश्न स. 6) वह क्या चीज है जिसका उपयोग सोने में किया जाता है लेकिन सोनार के दुकान पर नहीं मिलता है ?
उत्तर: तकिया
प्रश्न स. 7) भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्स वर्तमान में कितना चल रहा है ?
उत्तर: 62,000
प्रश्न स. 8) वह कौन सी चीज है जो फटती है तो आवाज नहीं करती ?
उत्तर: दूध
Read Also : काला रंग का केला भारत में कहां पाया जाता है ?
Note: वह कौन है जो कितना भी बूढ़ा हो जाए वहां जवान ही रहता है इस सवाल का जवाब है – सैनिक (जवान)
Conclusion: हमारा इस प्रकार का कंटेंट उपलब्ध कराने का यही उद्देश्य है कि आप सभी लोग अक्सर अपने सब्जेक्ट से संबंधित है प्रश्नों को पढ़ते चले आ रहे हैं लेकिन इस आर्टिकल में ऐसे प्रश्न दिए हैं जो सब्जेक्ट से संबंधित ना होकर व्यवहार से संबंधित है।
उम्मीद करता हूं कि आपको यह कंटेंट पढ़कर जरूर मनोरंजन फील हुआ होगा और इस सवाल का जवाब भी मिल चुका होगा अब तक। किसी भी प्रकार का सलाह या सुझाव दे देना हो तो कमेंट बॉक्स में जाकर अपना विचार जरूर व्यक्त करें।