\ The Kerala Story Movie

The Kerala Story Movie

The Kerala Story Movie 

नमस्कार दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की इस फिल्म के बारे  में। यह फ़िल्म 5 मई 2023 को भारतीय सिनामघरो में रिलीज की गई थी पहले ही दिन इस फ़िल्म ने 8 करोड़ ररुपया की कमाई कर ली। द केरला स्टोरी मूवी को विपुल शाह द्वारा प्रोड्यूस और संदीप शर्मा द्वारा संपादित किया गया है । इस फ़िल्म का टीजर sanshine picture स्टूडियो द्वारा नवम्बर 2022 में जारी किया गया था। इस फ़िल्म में अदा शर्मा मुख्य किरदार का रोल निभाई है।

The Kerala Story Movie Storyline

The Kerala Story Movie केरल राज्य की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है इस फ़िल्म में केरल के 32000 लड़कियो के तस्करी और धर्मान्तरण के बाद कैसे आईएसआईएस आतंकी संगठन को ज्वाइन कर लिया जाता है को दिखाया गया है। अदा शर्मा जो कि एक फिल्म स्टार है ने शालनी नाम के एक लडक़ी के रुप में अपना रोल अदा किया है।

शालनी केरल एक हिंदू लडकी है जो बड़ी होकर नर्स बनना चाहती थी। लेकीन वहां के कुछ लोगो द्वारा उसका माइंड रीडिंग करके उसे गायब कर देते है और बाद में उसका धर्मान्तरण करके फातिमा नाम रख देते है कुछ समय बाद उसकी मुस्लिम लड़के के साथ शादी करा देते है इराक सीरिया जैसे इस्लामिक देश में भेज कर आईएसआईएस अंतांकी संगठन से जुड़वा देते है यह कहनी केवल शालनी नाम की हिंदू लड़की की ही नहीं है बल्कि ऐसे ही केरल के 32000 लड़कियो के साथ हुआ है ।

 

The Kerala Story Movie Supportet By Political Indian Party

यह फ़िल्म बहुत बड़ी राजनीतिक मुद्दा बन चुकी है
केरल सरकार ने इस फिल्म को रिलीज होने से पहले इसके प्रोड्यूसर पर मुकदमा दर्ज कराया था उनका कहना है कि यह कोई सच्ची घटना पर फिल्म नही बनी है बल्की केरल राज्य के धार्मिक सौहार्द को बिगड़कर धर्म की राजनीति करना चाहते है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने इस फ़िल्म का काफी सपोर्ट कर रही हैं। अभी कर्नाटक चुनाव में इस फ़िल्म का जिक्र किया जा रहा था इसलिए यह एक राजनीतिक पार्टी के लिए एक मुद्दा बन गया है।

UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी! फटाफट करें आवेदन, इस बार हुआ बड़ा बदलाव

Leave a Comment