\ SSC MTS & Havaldar Bharti 2023, Notification Out - Deeptiman Academy

SSC MTS & Havaldar Bharti 2023, Notification Out

SSC MTS & Havaldar Bharti 2023

SSC MTS & Havaldar 2023 की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 15 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन आप SSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं यदि वहां से नही करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया है Apply करने के लिए वहां से भी कर सकते हैं। इस पोस्ट में SSC MTS & Havaldar से संबधित सभी जानकारी दी गई है। जिसे आप अंत तक अवश्य पढ़ें।

SSC MTS & Havaldar के लिए शैक्षणिक योग्यता

ऐसे सभी विद्यार्थी इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास कर चुके हैं ऑनलाइन आवेदन एक ही बार करना है एक से अधिक बार apply करने पर आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

SSC MTS & Havaldar के लिए फिजिकल योग्यता

हवलदार पोस्ट के लिए फिजिकल योग्यता के अन्तर्गत Male को 1600 मीटर 15 मिनट में और Female को 1Km 20 मिनट में दौड़ पूरी करनी है यादि लंबाई की बात करे तो पुरुष को 157 CMS और महिला को 152 CMS की लंबाई कम से कम इतनी होनी चाहिए।
इसके साथ ही साथ Chest 81 – 86 के बीच रहना चाहिए।

SSC MTS & Havaldar कुल पद 

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा नोटीफिकेशन जारी करके बताया गया है कि 15 जून से ऑनलाइन आवेदन चालू किया जायेगा। लेकिन अभी तक आवदेन का पोर्टल एक्टिवेट नही किया गया है जिसके कारण अभी तक पदों की जानकारी नही मिल पा रही है जैसे ही आवेदन लिंक एक्टिवेट होगा हम आपको सबसे पहले सूचित कर देंगे।

SSC MTS & Havaldar एग्जाम पैटर्न

एसएससी ने पिछले एक वर्षों से SSC MTS & Havaldar के परीक्षा में बड़ा बदलाव कर दिया है इस बार भी एक ही दिन दो पेपर कराए जाएंगे जिसमें टायर 1केवल क्वालीफाई के लिए रहेगा और टायर 2 के अंक के अधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
अगर प्रश्न पत्र की बात करे तो कुल 90 Questions पूछे जाएंगे जो कि ऑनलाइन मोड में परीक्षा संपन्न होगी।

Paper 1 Question
Maths 20
Reasoning 20
Total 40
Paper 2 Question
English Language 25
General Knowledge/GS 25
Total 50

SSC MTS & Havaldar आवेदन शुल्क

General/OBC/EWS Category के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 100₹ है इसके अलावा SC/ST और Female Category के लिए आवदेन शुल्क नही लिया जा रहा है।

SSC MTS & Havaldar Vaccancy Details

Name SSC MTS &  Havaldar 2023
Application Start 15 June 2023
Last Date 15 July 2023
Total Post Coming Soon
Application Fee जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 100₹

Other Category & Female: 0 Rs

Minimum Age 18 साल
Maximum Age 27 साल
Education Qualification High School Pass 
Hight Male: 157 cms
Female: 152 cms
Chest 81-86 cms
Running Male: 1600 मीटर 16 मिनट

Female: 1000 मीटर 20 मिनट

Official Website www.ssc.nic.in
Registration Link activated today
Apply Now Click Here

SSC MTS & Havaldar Bharti सैलरी

एसएससी एमटीएस और हवलदार के वेतन क्षेत्र के आधार पर दिया जाता है यदि आपकी जॉइनिंग शहरी क्षेत्र में होता है तो वेतन ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा मिलता है 7 वे ग्रेड पे के तहत 18000 से 22000 ₹ वेतन मिलता है इसके अलावा वेतन भत्ता भी दिया जाता है।

निष्कर्ष : वर्तमान देश की बात की जाय तो बेरोजगारी काफ़ी ज्यादा बढ़ गई है इसलिए कंपटीशन लगातार बढ़ता जा रहा है। यादि आप अपनी तैयारी को लगातार जारी रखेंगे तभी आपको सफलता मिल पाएगी।

IAS GK: विश्व की सबसे गरीब महिला कौन है, उत्तर जानकर हो जावोगे हैरान

Read More

SSC MTS English Class Notes

Bihar Police Constable New Vaccancy 2023

Leave a Comment