शेयर बाजार क्या है: शेयर बाजार या Stock Market को बताने से पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आप शेयर बाजार से घर बैठकर डेली अच्छी इनकम कर सकते हैं यदि हमारा इस लेख को पूरा पढ़ लेते हैं तो, हम आपको शेयर बाजार क्या होता और इससे पैसा कैसे बनता है Step by Step एवं सरल भाषा में इस पोस्ट के माध्यम से समझाने का प्रयास किया हूं
शेयर बाजार क्या है? Full Explain
शेयर बाजार एक ऐसा माध्यम या प्लेटफार्म होता है जहां आप किसी भी कम्पनी का शेयर खरीद या बेच सकते हैं शेयर बाजार में लोग विभिन्न कंपनियों में अपना पैसा निवेश (Inveshment) करके मुनाफा कमाते हैं उदहारण के तौर पर मै आपको शेयर बाजार को समझाने का प्रयास करता हूं।
मान लीजिए अगर मैं आपसे कहें की आप किसी से पैसा ऑनलाइन माध्यम से लीजिए और उसे फिर वापस करें तो आप क्या करेंगे। जाहिर सी बात है की आप Google Pay, Paytm या Phone Pay के माध्यम से पैसा किसी से लेंगे या वापस करेगें। इसी तरह अगर मै आपसे कहुं की आप किसी कम्पनी का शेयर दुसरे से खरीदे और फिर उसे बेंचे तो आप क्या करेगें अब आपको इसके लिए शेयर बाजार में अपना एकाउंट ओपन करना होगा
जिसके माध्यम से आप शेयर बाजार में किसी भी कम्पनी का शेयर खरीद एवम बेच सकते हैं Angel One, Upstox ,Groww जैसे App के जरिए आप शेयर बाजार में अपना एकाउंट ओपन कर सकते है यदि आप इन App में अपना एकाउंट ओपन करना चाहते है तो मै इसका लिंक नीचे दिया हूं जहां से आप अकाउंट ओपन कर सकते है अकाउंट ओपन करने के लिए कोई Fee या Charge नही लगता है ।
शेयर क्या है? : शेयर बाजार क्या है
शेयर बाजार दो शब्दो से बना है एक है शेयर। आखिर शेयर होता क्या है। इसे आसान भाषा में समझा जाय तो आप इसे ऐसे समझ सकते है। मान लीजिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के पास एक कम्पनी है जिसका नाम जियो है और इस कम्पनी की कीमत मान लीजिए 1 करोड़ है और यह कम्पनी शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है।
जब यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होगी तो इस कम्पनी का एक शेयर का दाम निर्धारीत होगा समझने के लिए मान लीजिए एक शेयर का दाम 100 ₹ निर्धारित हुआ है अब उस कम्पनी के कुल कीमत में 100 ₹ से भाग दे देगें तो 100000 शेयर की संख्या निकल कर आएगी। शेयर किसी भी कंपनी का हिस्सा है जो एक संख्या में रहती है उम्मीद करता हूं कि आपको यह समझ आ गया होगा की शेयर क्या होता है।
बाजार क्या है?
शेयर बाज़ार में बाजार शब्द का अर्थ है ऐसी जगह जहां लोग एक दुसरे से सौदा बाजी करते है। यहां पर लोग एक दुसरे से शेयर खरीदते हैं और उसे बेचते है। शेयर मार्केट से पूरे वर्ल्ड की इकोनॉमी प्रभावित रहती है।
शेयर बाजार में अकाउंट ओपेन कैसे करें
यदि आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले शेयर बाजार में अपना एक अकाउंट ओपन करना पड़ेगा जिसे डिमैट अकाउंट भी कहा जाता है।
डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए तभी आप अकाउंट ओपेन कर सकते हैं।
1) Pan Card
2) Aadhar Card With Link Mobile Number
3) Bank Account
4) 18 Years (Minimum Age)
यदि ऊपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आप शेयर बाजार में अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं अकाउंट ओपन करने का कोई भी चार्ज या फीस नहीं लगती है
नीचे दिए गए शेयर बाजार के किसी भी ऐप में आप अपने अकाउंट ओपन कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से आप शेयर बाजार में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं और शेयर खरीद बेच सकते हैं साथ ही साथ म्यूच्यूअल फंड में भी पैसा लगा सकते हैं
शेयर बाजार से पैसा कैसे बनता है?
शेयर बाजार में आप तब भी पैसा बना सकते हैं जब आपको शेयर बाजार के कुछ शब्दावली और उसके चार्ट के बारे में पता होगा यदि आप शेयर बाजार में उसके कुछ फंडामेंटल चीजों के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है।
बिना पैसा लगाए शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाए
आप लोग बिना पैसा लगाए शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं यह शत प्रतिशत सही है यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप शेयर बाजार में एक भी रुपए निवेश नहीं करेंगे फिर भी आप पैसा कमा सकते हैं शेयर बाजार के जिन App में अकाउंट ओपन किया जाता है
उस App में एक Refer and Earn का प्रोग्राम होता है जिसमें काफी अच्छा पैसा दिया जाता है आप शेयर बाजार में अपना अकाउंट ओपन करने के बाद यदि आप अपने मित्रों को उस App में अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको Refer and Earn के तहत एक अच्छा अमाउंट दिया जाता है अमाउंट ₹100 से लेकर ₹1000 तक होता है
One Reply to “शेयर बाजार क्या है First Time Sensex 59632.35”