Nitin Desai Death News: आर्थिक तंगी के कारण देवदास जैसी फिल्मों का आर्ट सेट करने वाले नितिन देसाई अब नही रहे
Nitin Desai Death News: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने 58 वर्ष की आयु में मंगलवार को अपने स्टूडियो में देर रात खुदकुशी कर ली। उनके मैनेजर के अनुसार जानकारी सामने आ रही है की उन्होने रात में लगभग 3: 30 बजे फसी लगाकर खुदकुशी कर ली । देसाई ने कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज के सेट डिजाइन किए थे , उनके बेहतरीन काम के लिए 4 बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उनको चाहने वाले लोगो की आज आंखे नम हो गईं है, सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर उनके फैंस नितिन को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
खुदकुशी का कारण
ऐसा बताया जा रहा है कि नितिन देसाई ने अपने मेडिकल समस्या और आर्थिक तंगी के कारण इस तरह का उठाया, हालाकि पुलिस को अभी तक देसाई के सुसाइड करने का कोई असली वजह पता नही चल पाया है। मुंबई पुलिस बॉडी को हिरासत में लेकर पोस्टमार्डम के लिए सुबह 10 बजे भेज दिया है ।
इन फिल्मों में दिया था योगदान
नितिन ने कई बेहतरीन फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. इनमें से कुछ हम दिल दे चुके सनम(1999), लगान (2001), जोधा अकबर (2008) और प्रेम रतन धन पायो ( 2015) और देवदास (2002) शामिल हैं. नितिन देसाई ने इस सभी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे, इन सभी फिल्मों में भव्य सेट दिखाए गए थे जिसकी हर बार तारीफ की जाती है। इनके बेहतरीन कामों के लिए नितिन को चार नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए इन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।
दोस्त विनोद तावड़े का बयान
नितिन देसाई के मित्र विनोद तावड़े ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने परसों के दिन आखिरी बार उनसे मुलाकात की । नितिन देसाई ने उनसे बातचीत में कहा था कि कर्ज के कारण उनके स्टूडियो को कुर्क किया जा सकता है , मित्र विनोद तावड़े ने उन्हें अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए बताया कि उनको उन्हें भी काफी यादव परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब उनकी कि ठीक हो गई है । यदि आप कोशिश करेंगे तो आपके उसी की फिर से बेहतर हो जाएगी।
नितिन देसाई के परिवार में दो बेटी और एक बेटा है जो इस समय अमेरिका में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
बुधवार को नितिन देसाई ने बुधवार को अपने स्टूडियो में जाने के बाद काफी लंबी समय बाद नहीं निकले तब उनके बॉडीगार्ड खिड़की से बाहर से देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटके हुए थे मौके पर पुलिस को सूचना दी गई जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।