Interesting GK: ऐसा कौन सा गेट है जिसमे से आप कभी भी बाहर नही निकल सकते हैं?
ऐसा कौन सा गेट है जिसमे से आप कभी भी बाहर नही निकल सकते हैं : अक्सर आप लोग अपने दादा दादी से ऐसे सवाल सुने होंगे जिसका उत्तर बताना संभव नही लगता लेकीन उनके प्रश्र का जवाब काफी तार्किक रहता है आज के इस लेख में सवाल दिया गया है की ऐसा कौन सा गेट है जिसमे से आप कभी भी बाहर नही निकल सकते हैं?
यदि इस प्रश्र का उत्तर जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े आपको इसका जवाब मिल जाएगा।
किसी भी सरकारी एग्जाम जैसा कि एसएससी एमटीएस एसएससी सीजीएल, रेलवे, उत्तर प्रदेश पुलिस, पीसीएस, आईएएस या अन्य कोई भी गवर्नमेंट एग्जाम्स हो उसमे General Knowledge (जनरल नॉलेज) और Current Affairs (करेंट अफेयर्स) के प्रश्र अवश्य पुछे जाते हैं।
Interesting GK:
प्रश्न 1:- किस जानवर के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है?
उत्तर : भेड़
प्रश्न 2:-वह कौन सी धातु है जिसे चाकू से काटा जा सकता है?
उत्तर : सोडियम
प्रश्न 3:-भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न 4:-किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है?
उत्तर : हाथी के
प्रश्न 5:-कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
उत्तर : 8 राज्यों से
प्रश्न 6:-कौन सी सब्जी खाने से खून साफ होता है?
उत्तर : पपीते की
प्रश्न 7:-कौन सा फूल 36 साल में एक बार खिलता है?
उत्तर : नागपुष्पी का
प्रश्न 8:-किस देश में हरा सूर्य दिखाई देता है?
उत्तर : नार्वे में
प्रश्न 9:-दुनिया के गुप्तचर प्रमुखों की गुप्त बैठक हाल ही में कहाँ हुई है?
उत्तर : सिंगापुर
प्रश्न 10:-किस देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया में
प्रश्न 11:-किस देश के लोग भारत नहीं घूम सकते?
उत्तर : उत्तर कोरिया
प्रश्न 12:-हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 2.2 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है?
उत्तर : इंडियन ओवरसीज बैंक
प्रश्न 13:-ऐसा कौन सा गेट है जिसमे से आप कभी भी बाहर नही निकल सकते हैं?
उत्तर : कोलगेट
प्रश्न 14:-विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर : 15 मार्च
प्रश्न 15:-राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष संसद द्वारा पारित किया गया।
उत्तर- 1990 में
उम्मीद करती हूं कि दिए गए सभी सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा यदि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए कंटेंट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के पास जरूर से शेयर करें।
Disclaimer: दीप्तिमान एकेडमी पहले से ही सूचित कर देती है कि इस पोस्ट में डाला गया कंटेंट विभिन्न स्रोतों से पढ़कर लिखा गया है हमारी वेबसाइट यह पुरी तरह से दावा नही करती है की डाला गया कंटेंट हमारी ही वेबसाइट पर किसी अन्य वेबसाइट पर भी हो सकता है।
Read More
Indian Polity Quiz In Hindi, दम है तो इन सवालों का जवाब देकर दिखाए
Current Affairs Quiz Test & Win Reward 200 Rupay
Super Tet Syllabus 2023 & Exam Pattern Update
Interesting GK: वह कौन सा देश है जहां लोग हमेशा सोते रहते हैं?
Interesting GK: सांप के ऊपर क्या डालने से सांप भाग जाता है?
Trending GK: वह कौन सा देश है जहां जींस पहनने पर जेल हो जाती है?