IAS GK: विश्व की सबसे गरीब महिला कौन है, उत्तर जानकर हो जावोगे हैरान !
नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए लगातार ऐ से सवाल परीक्षाओं में पूछे जाते हैं जो किताब जो किताब और सिलेबस से संबंधित होते हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में परीक्षा से संबंधित सवाल के साथ-साथ एक ऐसे सवाल के बारे में भी जानेंगे जिसका उत्तर आप शायद ही जानते हो क्योंकि इस प्रकार के प्रश्न आपको पहली बार दिख रहा होगा। ऐसे विद्यार्थी जो सिविल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं खासतौर से आईएस इंटरव्यू में जो देश की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है।
कभी-कभी आईएएस की इंटरव्यू में किताब के सवाल न पूछकर दिमाग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका उत्तर बताने में लोग काफी बार असफल हो जाते हैं ऐसे में हमारा उद्देश्य है कि इस तरह के सवाल आप सब लोगों के लिए अवश्य पहुंचे और सफलता को सुनिश्चित भी करें।
आज का सवाल : विश्व की सबसे गरीब महिला कौन है?
सवाल का उत्तर: इसी पोस्ट में मिल जाएगा ध्यानपूर्वक पढ़ने पर।
सवाल 1) सिंधु सभ्यता के लोगों में धार्मिक आस्था काफी ज्यादा प्रचलित थी ये लोग किसकी पूजा किया करते थे?
जवाब: मातृदेवी
सवाल 2) भगवान श्री राम के पिता राजा हरिश्चंद्र की माता का नाम क्या आप जानते हैं?
जवाब: तारामति
सवाल 3) प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी के भाई का नाम क्या आप जानते हैं ?
जवाब: हनुमान जी के पास कोई भाई नहीं
सवाल 4) मगध में वृहद्रथ वंश के बाद हर्यक वंश की स्थापना हुई इसके संस्थापक कौन थे?
जवाब: बिंबिसार
सवाल 5) किस योजना के तहत भारत और पाकिस्तान का 1947 में विभाजन हुआ था?
जवाब: माउंटबेटन योजना
सवाल 6) किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि न्यायपालिका कार्यपालिका से अलग रहेगी?
जावाब: अनुच्छेद 50
सवाल 7) लैवेंडर महोत्सव हाल ही में भारत के किस राज्य में मनाया गया है?
जवाब: जम्मू कश्मीर
सवाल 8) विश्व मौसम विज्ञान संगठन के हाल ही में नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
जवाब: अब्दुल्ला मंडोस
सवाल 9) भारत की वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है?
जवाब: सूरीनाम
सवाल 10) गंगा नदी में किस तत्व के पाए जानें के कारण गंगा के जल कीड़े नही पड़ते है ?
जवाब: फॉस्फोरस और सल्फर
सवाल 11) हाल ही में किस तूफान के कारण दक्षिण भारत के गुजरात गोवा केरल जैसे राज्यों में भीषण तूफान की स्थिति बनी है ?
जवाब: बिपरजैव चक्रवात
सवाल 12) विश्व की सबसे गरीब महिला कौन है ?
जवाब: पागल महिला
हम उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा दिए गए जानकारी को पढ़कर आप अवश्य कुछ न कुछ सीखे होंगे।
हमारे द्वारा इसी प्रकार का कंटेंट डेली उपल्ब्ध कराया जाता है जिस आप पढ़कर अपने तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं
यदि किसी भी प्रकार का सुझाव या सलाह देना हो तो हमें कॉमेंट करे हम आपका रिप्लाई जल्द देने की कोशिश करेंगे।
इसे भी जानें
Bihar Police Constable New Vaccancy 2023