\ History Practice Question In Hindi - Deeptiman Academy

History Practice Question In Hindi

History Practice Question In Hindi-: SSC MTS, CHSL, UP POLICE, UP SI,UPSSSC ,RELWAY जैसे परीक्षाओं की यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए अति उपयोगी है|

हमारे इस पोस्ट में History Practice Question In Hindi के series मे 40  Important Question  दिया गया है।
इसी प्रकार का Daily Content का Notification पाने के लिए Website को जरुर Subscribe करे

 

प्रश्नः1 कौन सा शासक उदार वादी होते हुए ईरान से आये सिद्धी बाबा की दिल्ली में हत्या करवाया था?
a) जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी
b) अलाउद्दीन खिलजी
c) खिज्रखां
d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्नः2 इस्लामी देशों का प्रथम सुल्तान था-

a) इल्तुतमिश
b) मु.गोरी
c) महमूद गजनवी
d) कुतुबुद्दीन ऐबक

प्रश्न:3 दिल्ली सल्तनत का कौन पहला सुल्तान था जिसने ब्राह्मणों पर पहली बार जजिया कर लगाया था?

a) गियासुद्दीन तुगलक
b) मु.बिन तुग
c) फिरोजशाह तुगलक
d) नासिरुद्दीन खुसरवशाह

प्रश्न:4 किस युद्ध के पश्चात बाबर ने “कलन्दर” कि उपाधि धारण किया था।

a) पानी पत का प्रथम युद्ध
b) चन्देरी का युद्ध
c) खानवा का युद्ध
d) घाघरा का युद्ध

प्रश्नः5 बाबर का जन्म 24 फरवरी 1483 ई. को कहा हुआ था।

a) फरगना
b) कंधा
c) काबूल
d) गजनी

प्रश्नः6 बाबर के पिता का नाम क्या था-

a) ख्वांद मीर
b) शेख मुबारक
c) अब्दुल्लाह खां
d) उमर शेख मिर्जा

प्रश्नः7 बाबर का मकबरा कहां स्थित है-

a) काबुल
b) लाहौर
c) दिल्ली
d) अयोध्या

प्रश्नः8 किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं था-

a) जहांगीर
b) औरंगजेब
c) हुमाँयु
d) बाबर

प्रश्नः9 बाबर ने अपने बाबर नाम में किस हिन्दू राज्य का उल्लेख किया।

a) गुजरात
b) उड़ीसा
c) मेवाड़
d) कश्मीर

प्रश्न:10 गुलबदन बेगम पुत्री थी-
a) बाबर की
b) हुमाँयु की
c) शाहजहां की
d) औरंगजेब की

प्रश्नः11 मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था-

a) अहार
b) दस्तूर
c) सूबा
d) सरकार

प्रश्नः12 मुगल काल की राज भाषा कौन था।

a) उर्दू
b) हिन्दी
c) अरबी
d) फारसी

प्रश्नः13 पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था-

a) उसकी घुड़सवार सेना
b) उसकी सैन्य कुशलता
c) तुलुगमा प्रथा
d) अफगानों की आपसी कूट

प्रश्नः14 पानीपत की लड़ाई किन दो सेनाओं के बीच लड़ी गई थी-

a) बाबर तथा लोदी साम्राज्य
b) ब्रिटिश तथा बाबर
c) अकबर तथा हेमू
d) अकबर तथा मेवाड़ के राणा

प्रश्नः15 भारत का प्रथम मुगल बादशाह कौन था-

a) शाहजहां
b) हुमाँयु
c) बाबर
d) अकबर

प्रश्नः16 बाबर ने भारत पर किस वर्ष आक्रमण किया थ-

a) 1530
b) 1520
c) 1526
d)1550

प्रश्नः17 बाबर ने चांदी का सिक्का किस नाम से चलाया था-

a) शाहरूख
b) रूपिया
c) टंका
d) दिरहम

प्रश्नः18 दिल्ली सल्तनत का शासन कब प्रारम्भ हुआ।

a) 1100 ई.
b) 1306 ई.
c) 1200 ई.
d) 1406 ई.

प्रश्नः19 निम्नलिखित में से किसने दिल्ली की सल्तनत पर राज नहीं किया था?

a) गुलाम वंश
b) खिलजी वंश
c) सैदय वंश
d) गौरी वंश

प्रश्नः20 गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?

a) इल्तुतमिश
b) राजिया
c) कुतुबुद्दीन ऐबक
d) बलबन

प्रश्नः21 कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहां थी

a) लहौर?
b) अजमेर
c) दिल्ली
d) लखनौत्री

प्रश्नः22 कुतुबुद्दीन ऐबक को किस उपनाम से जाना जाता है।

a) लाखबक्स
b) जिल्ले इलाही
c) कलन्दर
d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्नः23 दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक अथवा उद्धारक किसे माना जाता है?

a) इल्तुतमिश
b) बलबन
c) ऐबक
d) आरामशाह

प्रश्नः24 रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था?

a) तुर्कों का
b) गुलामों का
c) मुगलों का
d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्नः25 अमीर खुसरों और हसन की दिल्ली के किस सुल्तान ने राजाश्रय प्रदान किया था?

a) मुबारक खिलजी
b) गियासुददीन तुगलक
c) अलाउद्दीन खिलजी
d) मुहम्मद बिन तुगलक

प्रश्नः26 मूल नियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया था?

a) फिरोज तुगलक
b) मुहम्मद बिन तुगलक
c) अलाउद्दीन खिलजी
d) मुबारक खिलजी

प्रश्नः27 वह सुल्तान जिसके दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे।

a) गियासुद्दीन तुगलक
b) फिरोज तुगलक
c) अलाउद्दीन खिलजी
d) मुहम्मद बिन तुगलक

प्रश्नः28 टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तम्भ लेख दिल्ली लाया था।

a) मुहम्मद बिन तुगलक
b) फिरोजशाह तुगलक
c) कुतुबुद्दीन ऐबक
d) गियासुद्दीन तुगलक

प्रश्नः29 पंजाब के हिन्दूसाही राजवंश को किसने स्थापति किया?

a) मुहम्मद गजनबी
b) मुहम्मद गौरी ने
c) अलाउद्दीन खिलजी ने
d) कल्लर ने

प्रश्नः30 दिल्ली के सुल्तानों में से किसने तैमूरी शासक मिर्जा शाहरूख के अधिराज्य में आना स्वीकार किया।

a) खिज्रखां सैयद ने
b) अलाउद्दीन खिलजी
c) लोदी ने
d) बहलोल लोदी ने

प्रश्नः31 शरीयत के आधार पर किसी समस्या के समाधान का निर्णय क्या कहलाता था।

a) फतवा
b) इक्ता
c) वली
d) इबलाक

प्रश्नः32 दिल्ली का प्रथम अफगान शासक कौन था?

a) सिकन्दर लोदी
b) मुबारक खां
c) बहलोल लोदी
d) इल्तुतमिश

प्रश्नः33 बाबर ने सर्वप्रथम 1507 ई. में बादशाह की पदवी धारण की थी?

a) फरगना में
b) काबुल में
c) दिल्ली में
d) समरकंद में

प्रश्नः34 अकबर का जन्म किस राजा के महल में हुआ था।

a) हरपाल सिंह
b) वीरसाल
c) रामचन्द्र देव
d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्नः35 बाबर के साथ शेरशाह सूरी किस युद्ध में गया था?

a) खानवां का युद्ध
b) चन्देरी का युद्ध
C) घाघरा का युद्ध
d) कन्नौज का युद्ध

प्रश्नः36 दिल्ली सलतन का कौन-सा ऐसा शासक है जिसके शासन में सबसे अधिक राज्य पर अधिकार था।

a) गियासुद्दीन तुगलक
b) मुहम्मद बिन तुगलक
c) फिरोजशाह तुगलक
d) जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी

प्रश्नः37 अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली के किस कोतवाल के समझाने पर वह विश्व विजय करना और नया धर्म चलाना उपयुक्त दोनों विचारों को त्याग दिया था।

a) इमादउल मुल्क
b) अलाउल मुल्क
c) जलालुद्दीन फिरोजशाह खिलजी
d) कद्र खां

प्रश्नः38 विलग्राम का युद्ध कब हुआ था?

a) 1530
b) 1502
c) 1540
d) 1528

प्रश्नः39 दिल्ली का ऐसा कौन सा सुल्तान था, जो टोपियों को सिलकर और कुरान की आयतों को बनाकर अपने जीवन का निर्वाह करता था।

a) बलबन
b) नासीरुद्दीन महमूद
c) अलाउद्दीन मसूद शाह
d) रुकुनुद्दीन फिरोज शाह

प्रश्नः40 दीन-ए-इलाही की रूपरेखा किसने बनाया था?

a) मुबारक खां
b) शेख मुबारक
c) टोडलमल
d) मुल्ला-दो-प्याजा

 

2 thoughts on “History Practice Question In Hindi”

Leave a Comment