\ Eye Flu: अपने घर के बच्चो को इस संक्रमण से बचाने के जाने उपाय, दिल्ली में आई फ्लू का संक्रमण सबसे तेज

Eye Flu: अपने घर के बच्चो को इस संक्रमण से बचाने के जाने उपाय, दिल्ली में आई फ्लू का संक्रमण सबसे तेज

Eye Flu: अपने घर के बच्चो को इस संक्रमण से बचाने के जाने उपाय, दिल्ली में आई फ्लू का संक्रमण सबसे तेज

दिल्ली समेत भारत के कई राज्य में आई फ्लू का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है बच्चों में आई फ्लू का संक्रमण तेजी से खेल रहा है एक्सपर्ट के द्वारा जानकारी दी गई है कि दिल्ली में हुए बाढ़ और मौसम परिवर्तन के कारण इस प्रकार का संक्रमण फैल रहा है, घर के किसी एक सदस्य को आई फ्लू हो जाने पर सभी सदस्यों को इस संक्रमण का शिकार होना पड़ रहा है आई फ्लू से संक्रमित होने पर आंख लाल हो जा रही है इसके साथ सूजन और खुजली भी हो रही है। आपको कौन सा आई फ्लू हुआ है, आई फ्लू के होने के लक्षण क्या क्या है?, आई फ्लू से बचने के उपाय क्या हैं आज के इस लेख में जानेंगे।

आई फ्लू के प्रकार

आई फ्लू केवल एक ही प्रकार के नही होता है इसके तीन अलग अलग प्रकार हैं अभी जो आई फ्लू का संक्रमण चला है वो बैक्टीरिया के कारण हो रहा है इसके अलावा इसके दो और प्रकार है जो वायरस और एलर्जी के कारण से होता है। एलर्जी आई फ्लू को ठीक होने में लंबा समय लग सकता है। लेकीन बैक्टिरियल आई फ्लू कम ही समय में ठीक हो जाता है।

आई फ्लू के लक्षण

किसी को भी आई फ्लू होने से पहले उसके आंख में भारीपन और किरकिरी जैसी स्थिति आती है इसके साथ ही आंख में खुजलपन होने लगता है। आई फ्लू से बुखार और दिखाई देने में समस्या आ सकती है इसलिए इससे बचने के उपाय को जरुर जान लीजिए।

आई फ्लू से बचने के उपाय

(1) आई फ्लू से बचने के लिए खुले वातावरण में कम जाने की कोशिश करे ओर ज्यादा से घर के भीतर रहें।

(2) जिन लोगो को आई फ्लू हो गया है उनके संपर्क न आए और अपने हाथ को लगातार साफ करते रहें।

(3) मसाले दार सब्जी खाने से बचे।

(4) किसी दूसरे व्यक्ति के आंख की सामग्री जैसी चश्मा, काजल आदि का इस्तमाल न करें।

(5) धूल और धूप से अपने आंख को बचाकर रखे।

क्या आई फ्लू देखने और छूने से होता है?

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार वायरल आई फ्लू किसी दूसरे व्यक्ति, जिसको आई फ्लू हुआ है उसे देखने से नही होता है बल्कि उसको आंख को छूने के कारण हो सकता है। इस प्रकार का भ्रम बिल्कुल न रखे क्योंकि डॉक्टरों का कहना है कि किसी दूसरे को देखने से यह संक्रमण नही होता है।

आई फ्लू होने पर रखे इन बातो का ख्याल

यदि आपको भी आई फ्लू हो गया है तो आप नीचे दिए गए बातो का जरुर ध्यान दे नही तो आपको और अधिक परेशान हो सकते हैं।

(1) यदि आपको भी आई फ्लू हो गया है तो आप सबसे पहले खुद को आइसोलेट करे दूसरो के संपर्क में आने से बचे।

(2) डॉक्टर की सलाह से आंख की ड्रॉप का इस्तेमाल करे।

(3) गर्म सूती कपड़े से आंख की 3 से 4 बार सेकायी करे।

(4) आंख को बिल्कुल न रगड़े।

(5) अपने हाथ और आस पास साफ सफ़ाई अधिक रखे।

Disclaimer: हमारे दी गई जानकारी एक समान्य जानकरी है आप अपने नजदीकि डॉक्टरों से सलाह लेकर ही दावा ले।

 

Latest Sarkari Vaccancy 2023 Click Here
Daily Current Affairs PDF Click Here
IAS Interview Question Click Here
Interesting GK Question Click Here
SSC CGL/CHSL Click Here
Visit Home  Click Here

Leave a Comment