\ Daily Current Affairs February Month - Deeptiman Academy

Daily Current Affairs February Month

Daily Current Affairs 2023-: Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण हो चुका है, SSC MTS, CHSL, UP POLICE, UP SI,UPSSSC ,RELWAY जैसे परीक्षाओं की यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए अति उपयोगी है|

हमारे इस पोस्ट में Daily Current Affairs 2023 के series में 8 फरवरी 2023 के Current Affairs का प्रश्न दिया गया है।
इसी प्रकार का Daily Content का Notification पाने के लिए Website को जरुर Subscribe करे

प्रश्न 1) युवा संगम पंजीकरण पोर्टल 6 फरवरी 2023 को कहां लॉन्च किया गया?
(A) लखनऊ
(B) इलाहाबाद
(C) नई दिल्ली
(D) कानपुर

Show Answer
Answer :-(C) नई दिल्ली

प्रश्न 2) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से एरोन फिंच ने संन्यास लेनी की घोषणा की वो किस देश से संबधित है?
(A) ब्रिटेन
(B) Australia
(C) न्यूजीलैंड
(D) South Africa

Show Answer
Answer :-(B) Australia

प्रश्न 3) BBC स्पोर्ट्सवूमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है
(A) पी वी सिंधू
(B) मीराबाई चानू
(C) विनेश फोगाट
(D) सभी

Show Answer
Answer :-(D) सभी

प्रश्न 4) ChatGPT से मुकाबला करने के लिए किसने बार्ड नामक AI का अनावरण किया
(A) Microsoft
(B) Tesla
(C) Google
(D) Apple

Show Answer
Answer :-(C) Google

प्रश्न 5) किसे दुनिया की पहली यूनेस्को द्वारा ‘लिविंग हेरिटेज यूनिवर्सिटी’ का दर्जा प्रदान किया जाएगा?
(A) विश्वभारती विश्वविद्यालय
(B) कैंब्रिज विश्वविद्यालय
(C) कोलम्बिया विश्वविद्यालय
(D) जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय

Show Answer
Answer :-(A) विश्वभारती विश्वविद्यालय

प्रश्न 6) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दक्षिण भारत की पहली औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना का आधारशिला कहाँ रखा गया है?
(A) बैगलुरू
(B) चेन्नई
(C) तुमकुरु
(D) देहरादून

Show Answer
Answer :-(C) तुमकुरु

प्रश्न 7) भारत में वित्त वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक विदेशी आवक प्रेषण किस देश से प्राप्त हुआ है?
(A) सऊदी अरब अमीरात
(B) ब्रिटन
(C) अमेरिका
(D) सिंगापुर

Show Answer
Answer :-(C) अमेरिका

प्रश्न 8) भारत का पहला H2 ICE तकनीक से चलने वाला हाइड्रोजन ट्रक किस कम्पनी द्वारा निर्मित किया गया है?
(A) रिलायंस
(B) टेस्ला
(C) महिंद्रा
(D) Tyota

Show Answer
Answer :- (A) रिलायंस

प्रश्न 9 राष्ट्रीय स्तर पर ग्रीन बॉन्ड लाने की घोषणा किस शहर ने की है?
(A) इंदौर
(B) राँची
(C) फिरोजाबाद
(D) जयपुर

Show Answer
Answer :-(A) इंदौर

प्रश्न 10) व्हाट्सएप chatbot बाल मित्र दिल्ली बालआयोग द्वारा लॉन्च किया गया है इसका उद्देश्य है?
(A) नागरीको और सरकार के बीच संवाद
(B) शिकायतो का रजिस्ट्रेशन
(C) बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer :-(D) उपर्युक्त सभी

Leave a Comment