\ Daily Current Affairs 2023 - Deeptiman Academy

Daily Current Affairs 2023

डेली करेंट अफेयर्स 2023-:  Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण हो चुका है,  SSC MTS, CHSL, UP POLICE, UP SI,UPSSSC ,RELWAY जैसे परीक्षाओं की यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए अति उपयोगी है|
हमारे इस पोस्ट में Daily Current Affairs 2023 के series में 4 फरवरी 2023 के Current Affairs का प्रश्न दिया गया है।
इसी प्रकार का Daily Content का Notification पाने के लिए Website को जरुर Subscribe करे।

प्रश्न 1) एशियाई फुटबॉल परिसंघ के घोषणा के अनुसार 2027 एशियाई राष्ट्र कप का मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(A) सऊदी अरब
(B) भारत
(C) चीन
(D) यूक्रेन

Show Answer
Answer :- (A) सऊदी अरब

प्रश्न 2) किस राज्य सरकार ने विज़न फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ’ प्रोग्राम शुरू किया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) गोवा
(D) हरियाणा

Show Answer
Answer :-(C) गोवा

प्रश्न 3) भारत की बेरोजगारी दर दिसंबर 2022 में 8.30% से घटकर कितनी हो गई है?
(A) 7.14%
(B) 6.14%
(C) 4.14%
(D) 3.14%

Show Answer
Answer :-(A) 7.14%

प्रश्न 4) वी.के पांडियन को हॉकी में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु FIH प्रेसिडेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया वो किस राज्य से संबधित है ?
(A) ओडिसा
(B) केरल
(C) छत्तीसगढ़
(D) कर्नाटक

Show Answer
Answer :- (A) ओडिसा

प्रश्न 5) नबा किशोर दास को हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई , किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिसा

Show Answer
Answer :- (D) ओडिसा

प्रश्न 6) प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना सरकार ने कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
(A) 2024
(B) 2025
(C) 2028
(D) 2026

Show Answer
Answer :- (D) 2026

प्रश्न 7) हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा की है?
(A) ऋषभ पंत
(B) जोगिंदर शर्मा
(C) वीरेंद्र सहवाग
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) जोगिंदर शर्मा

प्रश्न 8) मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन हाल ही में किस शहर ने किया है ?
(A) लुधियाना
(B) पटियाला
(C) जबलपुर
(D) मेरठ

Show Answer
Answer :- (B) पटियाला

प्रश्न 9) हाल ही में के. विश्वनाथ का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से सम्बंधित थे?
(A) फिल्म उद्योग
(B) राजनीति
(C) संगीत
(D) पत्रकारिता

Show Answer
Answer :- (A) फिल्म उद्योग

प्रश्न 10) G20 International Financial Architecture Working Group के बैठक की मेजबानी कौन सा शहर कर रहा है?
(A) लखनऊ
(B) हैदराबाद
(C) चंडीगढ़
(D) मुंबई

Show Answer
Answer :- (C) चंडीगढ़

Leave a Comment