Current Affairs 2023
Daily Current Affairs 2023-: Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण हो चुका है, SSC MTS, CHSL, UP POLICE, UP SI,UPSSSC ,RELWAY जैसे परीक्षाओं की यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए अति उपयोगी है|
प्रश्नः संयुकत राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष सावा कोरोसी किस देश से सम्बंधित है?
a) हंगरी
b) बल्जियम
c) नीदरलैण्ड
d) नार्वे
उत्तर- हंगरी
प्रश्नः आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक विकास दर कितनी अनुमानित की गई।
a) 6.4%
b) 6.5%
c) 6.6%
d) 6.7%
उत्तर-6.5%
प्रश्नः मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी द्वारा आन्ध्र प्रदेश की नई राजधानी किसे बनाने की घोषणा की गई है।
a) विशाखापत्त्नम
b) अमरावती
c) कुरनूल
d) गुंटूर
उत्तर- विशाखापत्तनम
प्रश्नः हाल ही में स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा इंडिया ने किस महिला क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबसडर बनाया है?
a) हरमन प्रीत कोर
b) स्मृति मंधाना
c) शेफाला वर्मा
d) सौ्म्या तिवारी
उत्तर- हरमन प्रीत कोर
प्रश्नः हाल ही में किस राज्य द्वारा महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये प्रदान करने की ‘लाडली बहना’ योजना प्रारम्भ करने की घोषणा की गई है।
a) राजस्थान
b) मध्य प्रदेश
c) यू.पी.
d) गोवा
उत्तर- मध्य प्रदेश
प्रश्नः बजट 2023-24 मे सप्तऋषि अवधारणा के तहत कौन-सी प्राथमिकताएं निर्धारित की गई है।
a) समावेशी विकास
b) हरित विकास
c) युवा शक्ति
d) उपर्युक्त सभी
उत्तरः उपर्युक्त सभी
प्रश्नः बजट 2023-24 के तहत व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था में कितनी आय को कर मुक्त करने की घोषणा की गई है?
a) 2 लाख
b) 3 लाख
c) 2.50 लाख
d) 3.5 लाख
उत्तर- 3 लाख
प्रश्नः हाल ही में भारत ने किस देस के साथ पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक का आयोजन किया है?
a) अमेरिका
b) ब्रिटेन
c) चीन
d) रूस
उत्तर- अमेरिका
प्रश्नः हाल ही में अडानी समूह द्वारा “हाइफा बंदरगाह” का अधिग्रहण किया गया है यह किस देश में स्थित है?
a) मिस्र
b) जोर्डन
c) इजराइल
d) ओमान
उत्तर- इजराइल
प्रश्नः भारत को मोटे अनाजों का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए कहां उत्कृष्टता केंद्र बनाने की घोषणा की गई है?
a) जोधपुर
b) हैदराबाद
c) देहरादून
d) पटना
उत्तर- हैदराबाद