\ 31 July 2023 Current Affairs In Hindi: Important For All Exams

31 July 2023 Current Affairs In Hindi: Important For All Exams

31 July 2023 Current Affairs In Hindi: Important For All Exams

29 July Current Affairs In Hindi: सरकारी जॉब की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए दीप्तिमान एकेडमी प्रत्येक दिन का करेंट अफेयर्स अपनी वेबसाइट पर डेली डालती है, ऐसे सभी विद्यार्थी जो SSC CGL, CHSL, MTS Havaldar जैसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन लोगो के लिए यह पोस्ट अति महत्वपूर्ण है।
इस लेख में सभी प्रश्र 31 जुलाई 2023 के Current Affairs से संबधित हैं साथ ही इन सभी प्रश्नों का व्याख्या भी दिया गया है।

प्रश्र 1) हाल ही में तीसरा भारत लाओस विदेश कार्यालय प्रमार्श किस स्थान पर हुआ है?

उत्तर: भारत, लाओस ने वियनतियाने में तीसरा विदेश कार्यालय परामर्श आयोजित किया। तीसरा भारत – लाओस विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) वियनतियाने में हुआ है।

प्रश्र 2) हाल ही में किस कम्पनी ने मनी सेवर एक्सपोर्ट एकाउंट भारतीय ग्राहकों के लिए लांच किया है?

उत्तर: भारतीय ग्राहकों के लिए रेजोर्पे ने मनी सेवर एक्सपोर्ट एकाउंट जारी किया है।

प्रश्र 3) हाल ही में शुरु की गई जीवन किरण टर्म इंश्योरेंस योजना किस भारतीय कम्पनी से सम्बन्धित है?

उत्तर: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने जीवन किरण टर्म इंश्योरेंस योजना लॉन्च किया है इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 15 ₹ लाख रुपया दिया जायेगा

प्रश्र 4) हाल ही में इंडिया स्टैट साझा करने के लिए भारत में किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर: पपुया न्यू गिनी के साथ भारत ने इंडिया स्टैक साझा करने के लिए समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।

प्रश्र 5) हाल ही में कहां पर भारत और मलेशिया के बीच सैन्य सहयोग संगठन बैठक संपन्न हुई है?

उत्तर: हाल ही में भारत और मलेशिया के बीच 10 सैन्य सहयोग की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई।

प्रश्र 6) जुलाई 2023 में भारतीय शिक्षा समागम का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान पर करेंगे?

उत्तर: नई दिल्ली

Latest Sarkari Vaccancy 2023 Click Here
Daily Current Affairs PDF Click Here
IAS Interview Question Click Here
Interesting GK Question Click Here
SSC CGL/CHSL Click Here
Visit Home  Click Here

आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज

प्रश्र 7) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन कितने साल बाद किया जाता है?

उत्तर : 12 साल पर

प्रश्र 8) उत्तर के इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज कब किया गया?

उत्तर: अक्टूबर 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वापस बदलकर प्रयागराज कर दिया।

प्रश्र 9) क्या आप जानते इलाहाबाद की स्थापना किसने की थी?

उत्तर: 1575 ई. – संगम के सामरिक महत्व से प्रभावित होकर सम्राट अकबर ने “इलाहबास” नाम से शहर की स्थापना की, जो बाद में अल्लाहाबाद बन गया, जिसका अर्थ था “अल्लाह का शहर”।

प्रश्र 10) इलाहाबाद में कुम्भ मेला की शुरुआत किस राजा ने शुरु किया था?

उत्तर: हर्षवर्धन ने लगभग 644 ईसा पूर्व में इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन शुरू किया था।

31 July Current Affairs In Hindi की सीरीज में अति महत्वपूर्ण प्रश्न डाले गए हैं ये प्रश्र आने वाले आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के रामबाड़ साबित हो सकते हैं इसलिए अपनी सफलता को पाने के लिए दिए गए सभी सवालों को अवश्य पूरा पढ़ें।

आशा करता हूं कि आपको हमारा यह कंटेंट पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के पास जरुर शेयर कीजिए।

Leave a Comment