\ Daily Current Affairs Today/ February Month - Deeptiman Academy

Daily Current Affairs Today/ February Month

 

Daily Current Affairs 2023-: Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण हो चुका है, SSC MTS, CHSL, UP POLICE, UP SI,UPSSSC ,RELWAY जैसे परीक्षाओं की यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए अति उपयोगी है|

हमारे इस पोस्ट में Daily Current Affairs 2023 के series में 9 फरवरी 2023 के Current Affairs का प्रश्न दिया गया है।
इसी प्रकार का Daily Content का Notification पाने के लिए Website को जरुर Subscribe करे

प्रश्न 1) फरवरी 2023 में सुप्रीम कोर्ट में (SC) नियुक्त हुए पांच नए न्यायाधीशों में से निम्नलिखित में से कौन एक नहीं है?
(A) पंकज मिथल
(B) संजय करोल
(C) राजेश बिंदल
(D) पी. वी. संजय कुमार

Show Answer
Answer :- (C) राजेश बिंदल

प्रश्न 2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी 2023 को किस शहर में अरबी अकादमी का उद्घाटन करेंगे?
(A) लखनऊ
(B) मुंबई
(C) पटना
(D) हैदराबाद

Show Answer
Answer :- (B) मुंबई

प्रश्न 3) फरवरी 2023 को सरकार ने किस अस्पताल में एक एकीकृत चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया?
(A) सफदरजंग अस्पताल
(B) AIIMS पटना
(C) दोनो में
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) सफदरजंग अस्पताल

प्रश्न 4) फिनटेक फर्म के भारतीय उपयोगकर्ताओं को विदेश यात्रा करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का उपयोग करके विदेशी व्यापारियों को भुगतान करने की अनुमति कौन सी पेमेंट कम्पनी देगी।
(A) अमेज़न पे
(B) पेटीएम
(C) फोन पे
(D) गूगल पे

Show Answer
Answer :- (C) फोन पे

 

प्रश्न 5) RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने हाल ही में रेपो दर को कितने अधार अंको से बढ़ाने का फैसला किया है
(A) 30
(B) 20
(C) 25
(D) 40

Show Answer
Answer :- (C) 25

प्रश्न 6) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने VFS ग्लोबल ज्वाइंट वीजा एप्लीकेशन का उदघाटन किस शहर में किया
(A) अयोध्या
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) वाराणसी

Show Answer
Answer :- (B) लखनऊ

प्रश्न7) 2024 में ओलंपिक खेलों का आयोजन कहां पर किया जाएगा
(A) पेरिस
(B) टोक्यो
(C) बर्लिन
(D) श्रीलंका

Show Answer
Answer :- (A) पेरिस

प्रश्न 8) वैश्विक दुग्ध उत्पादन 24 % योगदान के साथ दुनिया में भारत दूग्ध उत्पादन में किस पायदान पर आ गया है
(A) दूसरा
(B) पहला
(C) चौथा
(D) दसवां

Show Answer
Answer :- (B) पहला

Leave a Comment