\ राज्यपाल series by Mahendra Sir - Deeptiman Academy

राज्यपाल series by Mahendra Sir

TEST SERISE 2
BY- MAHENDRA SIR
प्रश्नः1 राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन हैं?
a) मुख्यमंत्री
b) राज्यपाल
c) मुख्यमंत्री का सचिव
d) मुख्य सचिव
उत्तर- b
प्रश्नः2 निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है?
a) केंद्रीय मंत्रिमंडल
b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
c) लोकसभा के अध्यक्ष
d) भारत के राष्ट्रपति
उत्तर-d
प्रश्नः3 किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद-
a) 153 के तहत होती है
b) 154 के तहत होती है
c) 155 के तहत होती है
d) 156 के तहत होती है
उत्तर-c
प्रश्नः4 भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनु्च्छेद भारत में राज्य के एक राज्यपाल के रूप में एक व्यक्ति की नियुक्ति के लिए योग्यता निर्धारित करता है?
a) अनुच्छेद 156
b) अनुच्छेद 157
c) अनुच्छेद 159
d) अनुच्छेद 160
उत्तर-b
प्रश्नः5 निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल को पद की शपथ ग्रहण करवाता है?
a) भारत का राष्ट्रपति
b) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
c) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
d) संबंधित राज्य के निवर्तमान राज्यपाल
उत्तर-c
प्रश्नः6 किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल से संबंधित निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
a) वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है
b) वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है
c) वह पांच वर्ष तक पद पर रहता है
d) यदि संबंधित राज्य की व्यवस्थापिका उसे पद से हटाये जाने का प्रस्ताव स्वीकार करती है तो वह पदावधि के पूर्व भी पदमुक्त किया जा सकता है
उत्तर-d
प्रश्नः7 राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
a) प्रधानमंत्री
b) राष्ट्रपति
c) विधानसभा
d) मुख्यमंत्री
उत्तर-b
प्रश्नः8 निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते है?
a) राज्यपाल
b) निर्वाचन आयुक्त
c) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
d) लोक सभा अध्यक्ष
उत्तर-a
प्रश्नः9 जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
a) जम्मू एवं कश्मीर का मुख्यमंत्री
b) जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
c) भारत का प्रधानमंत्री
d) भारत का राषट्रपति
उत्तर-d

प्रश्नः10 नवसृजित केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का प्रथम उपराज्यपाल निम्न में से कौन था?
a) राधा कृष्ण माथुर
b) गिरीश चंद्र मुर्मू
C) मनोज सिन्हा
d) एन.एन. वोहरा
उ्त्तर-b
प्रश्नः11 केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का प्रथम लेफ्टिनेंट गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है?
a) गिरीश चंद्र मुर्मू
b ) राधा कृष्ण माथुर
c) सत्यपाल मलिक
d) एन.एन. वोहर
उत्तर-b
प्रश्नः12 राज्य के वेतन और भत्ते दिए जाते हैं-
a) कंसॉलिडेटेड फंड ऑफ स्टेट से
b) कंसॉलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया से
c) कंटिंजेंसी फंड ऑफ स्टेट से
d) (a)और (b) दोनों द्वारा
उत्तर-a
प्रश्नः13 भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक के अधीन राज्यपाल, राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित रख सकता है?
a) अनुच्छेद 169
b) अनुच्छेद 200
c) अनुच्छेद 201
d) अनुच्छेद 202
उत्तर-b
प्रश्नः14 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यापाल, राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए किसी विधेयक को भेज सकता है?
a) अनुच्छेद 166
b) अनुच्छेद 200
c) अनुच्छेद 239
d) अनुच्छेद 240
e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-b

 

प्रश्नः15 भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
a) अनुच्छेद 208
b) अनुच्छेद 212
c) अनुच्छेद213
d) अनुच्छेद 214
उत्तर-c
प्रश्नः16 किसी राज्य के राज्यपाल संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत विधानमंडल के अवकाश के दौरान अध्यादेश जारी कर सकते है?
a) अनुच्छेद 123
b)अनुच्छेद 213
c) अनुच्छेद 220
d) अनुच्छेद 219
उत्तर-b
प्रश्नः17 किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी आर्डिनेन्स का अनुमोदन होना आवश्यक है-
a) राष्ट्रपति द्वारा
b) राज्य की विधायिका द्वारा
c) राज्य के मंत्रियों की काउन्सिल द्वारा
d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं
उत्तर-b
प्रश्नः18 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल को विधानमंडल के विश्रांतिकाल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्ति प्राप्त है?
a) 155
b) 156
c) 212
d) 213
उत्तर-d
प्रश्नः19 निम्न में से किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता?
a) मुख्यमंत्री
b) सदस्य, राज्य लोक सेवा आयोग
c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
d) महाधिवक्ता (Advocate General)
उत्तर-c
प्रश्नः20 भारत के संविधान में निम्न में से किसके विरुद्ध अभियोग चलाने का प्रावधान नहीं है?
a) राष्ट्रपति के विरुद्ध
b) राज्य के राज्यपाल के विरुद्ध
c) भारत के मुख्य न्यायाधीश के विरुद्ध
d) भारत के उपरा्ष्ट्रपति के विरूद्ध
उत्तर-b

प्रश्नः21 निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत के किसी राज्य की सर्वप्रथम महिला राज्यपाल बनीं?
a) सरोजनी नायडू
b) सुचेता कृपलानी
c) इंदिरा गांधी
d) विजयलक्ष्मी पंडित
उत्तर-a
प्रश्नः22 प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस मनाया जाता है स्मृति में-
a) इंदिरा गांधी
b) कमला नेहरू की
c) सरोजनी नायडू की
d) रानी लक्ष्मीबाई की
उत्तर-c
प्रश्नः23 पश्चिम बंगाल की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
a) विजयलक्ष्मी प्ंडिल
b) पद्मजा नायडू
c) रजनी राय
d) शीला कौल
उत्तर-b

प्रश्नः24 मध्य प्रदेश के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे है?
a) राम प्रकाश गुप्ता
b) राम नरेश यादव
c) डॉ. बलराम यादव
d) डॉ. भगवत दयाल शर्मा
उत्तर-d
प्रश्नः25 राजस्थान के राज्यपाल जिन्हें बर्खास्त किया गया थाः
a) डॉ. संपूर्णानंद थे
b) रघकुल तिलक थे
c) सुखदेव प्रसाद थे
d) बलिराम भगत थे
उत्तर-b

Leave a Comment